गणेश महोत्सव के द्रष्टिगत मा. महापौर ने किया झूलेलाल पार्क का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

WhatsApp Image 2024-09-04 at 12.09.18 PM

लखनऊ| मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के द्वारा झूलेलाल पार्क में वृहद स्तर पर होने वाले श्री गणेश महोत्सव के आयोजन को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से आज स्वयं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त निरीक्षण के क्रम में नगर निगम द्वारा किये जाने वाले साफ-सफाई, फॉगिंग, लाइटिंग, शुद्ध पेय जल एवं मोबाइल टॉयलेट इत्यादि समस्त कार्यों के दृष्टिगत निर्देशित कर सभी आवश्यक तैयारियों को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम कार्यकारणी सदस्य एवं पार्षद श्री रंजीत सिंह जी, कार्यक्रम समिति अध्यक्ष श्री घनश्याम अग्रवाल जी, महामंत्री श्री सतीश अग्रवाल जी सहित समिति के गणमान्य सदस्य के साथ साथ चीफ इंजिनियर श्री मनोज प्रभात, अधिशासी अधिकारी जोन तीन व चार श्री अतुल , जोनल अधिकारी श्री अलंकार अग्निहोत्री व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।