बसंत कुंज योजना में अवैध कब्जेदारों पर होगा मुकदमा, भूमाफियाओं को तुरंत हटाने के निर्देश

WhatsApp Image 2025-06-15 at 7.36.40 PM

लखनऊ: बसंत कुंज योजना सेक्टर ए पर अवैध अतिक्रमण का जायजा लेने मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुँची मौके पर। उन्होंने एलडीए के उपस्थिति संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर भूमाफिया द्वारा गिट्टी मौरंग डालकर अवैध रूप से अतिक्रमण करके कब्जा किया गया है। अवैध अतिक्रमण बिना विलंब किए हुए तत्काल हटाया जाए साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के आवंटियों को उक्त भूमि पर अध्याशित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस और एलडीए की संयुक्त टीम बनाकर उक्त भूमि को अपने स्वामित्व में लिया जाए। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा द्वारा उपद्रव किया जाता है तो बिना किसी भेदभाव के तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजा जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 85713 स्क्वायर मीटर उक्त भूमि है जिस पर से अवैध कब्जा हटना है और अधिकतर लोगों द्वारा मुआवजा भी लिया जा चुका है।

एक नज़र