रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं तो क्या हुआ, अब ये बल्लेबाज लेगा अंग्रेजों से मोर्चा

kl-rahul-9-getty-1749453980

India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज से पहले सबसे ज्यादा चर्चा तीन नामों की हो रही है। पहले दो नाम तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के हैं और तीसरा नाम शुभमन​ गिल का है। लेकिन इस बीच एक और भारतीय बल्लेबाज है, जो चर्चा का विषय तो नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि उस खिलाड़ी ने सीरीज से पहले ही ऐसा धमाका किया है कि इंग्लिश कैंप में हंगामा मचा हुआ है। हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की, जो इंडिया ए की ओर से खेल रहे हैं और इंग्लैंड लायंस को चारो खाने चित्त कर दिया है।

केएल राहुल ने इंग्लैंड पहुंचते ही बटोरी सुर्खियां
इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, इसलिए उनके बारे में बात हो रही है, वहीं शुभमन​ गिल पहली बार टेस्ट कप्तानी करेंगे, इसलिए भी सुर्खियों में बने हुए हैं। इंग्लैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में केएल राहुल सबसे ​अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड में भी खूब टेस्ट खेले हैं और रन भी बनाए हैं। जब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए भारत की ए टीम चुनी गई थी, तब केएल राहुल का नाम उसमें नहीं था, लेकिन इसके बाद भी राहुल ने खुद ही आगे बढ़कर बीसीसीआई से कहा कि वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरा मैच खेलना चाहते हैं, इसके बाद उन्हें मौका मिला और इसका भरपूर फायदा राहुल ने उठाया।

इंग्लैंड लायंंस के खिलाफ पहली पारी में जड़ा शतक और फिर अर्धशतकीय पारी
केएल राहुल ने इस मैच में पारी का आगाज करते हुए शानदार शतक लगाया। उन्होंने 168 बॉल पर 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान 15 चौकों के साथ एक सिक्स भी लगाया। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में भी राहुल ने 64 बॉल पर 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके आए। यानी राहुल को जहां एक ओर सीरीज से पहले प्रैक्टिस का मौका मिल गया, वहीं उन्होंने ये भी बता दिया कि उनका बल्ला इस सीरीज के दौरान अंग्रेजों की जमकर खबर लेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे हैं केएल राहुल के टेस्ट में आंकड़े
अब जरा आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल के टेस्ट आंकड़े आखिर हैं कैसे। राहुल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों में 955 रन बनाए हैं। यानी वे हजार रन के करीब हैं। इस दौरान राहुल का औसत 39.79 का है, वहीं उन्होंने तीन शतक के साथ ही दो अर्धशतक लगाए हैं। अब बात अगर इंग्लैंड की सरजमीं की करें तो इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट खेलकर राहुल ने 614 रन बनाए हैं। जहां उनका औसत 34.11 का है। राहुल ने इंग्लैंड में अ​ब तक दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इस बार ये संख्या बढ़ती हुई नजर आए तो चौंकिएगा नहीं।

एक नज़र