Huawei ने लॉन्च किया फोल्डेबल लैपटॉप, जानें MateBook Fold Ultimate के दमदार फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के दीवाने लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Huawei ने स्मार्टफोन की दुनिया से आगे बढ़ते हुए अब फोल्डेबल लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने चीन में Huawei MateBook Fold Ultimate नाम से अपना नया फोल्डेबल लैपटॉप लॉन्च किया है, जो कि एक अनोखा और तकनीकी रूप से बेहद उन्नत प्रोडक्ट है। यह लैपटॉप Huawei Nova 14 सीरीज के साथ पेश किया गया है।
फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और HarmonyOS 5 पर आधारित
Huawei MateBook Fold Ultimate में 18 इंच की डबल-लेयर फ्लेक्सिबल 3K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 3,296×2,472 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। यह लैपटॉप Windows पर नहीं बल्कि कंपनी के खुद के HarmonyOS 5 पर काम करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स है और यह HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसमें TÜV Rheinland Eye Comfort 3.0 सर्टिफिकेशन और 1,440Hz PWM डिमिंग रेट भी शामिल है।

जब फोल्ड हो जाए तो भी दमदार
फोल्ड करने पर इसकी स्क्रीन 13 इंच की बन जाती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2,472×1,648 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। इसके साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा, 74.69Wh की बैटरी और 140W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में USB Type-C पोर्ट भी शामिल है।
डिजाइन और वजन
Huawei MateBook Fold Ultimate का वजन मात्र 1.16 किलोग्राम है। फोल्ड करने पर यह 14.9mm मोटा और खुलने पर केवल 7.3mm पतला रह जाता है। हालांकि प्रोसेसर की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Kirin चिपसेट होने की संभावना है।

कनेक्टिविटी और एक्सेसरीज़
लैपटॉप में ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड Wi-Fi, दो USB-C पोर्ट और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ वर्चुअल कीबोर्ड मिलता है और कंपनी जल्द ही फिजिकल कीबोर्ड भी लाने वाली है। साथ ही टचपैड और 1.5mm की-ट्रैवल सपोर्ट भी मौजूद है। बॉक्स में 140W पावर ब्रिक, ब्रेडेड केबल, स्क्रीन क्लीनिंग क्लॉथ, बड़ा स्टोरेज बैग और एक छोटा एक्सेसरीज बैग भी शामिल है।
Huawei MateBook Fold Ultimate की कीमत और उपलब्धता
इस फोल्डेबल लैपटॉप का 32GB + 1TB वेरिएंट चीन में CNY 23,999 (लगभग ₹2.75 लाख) और 32GB + 2TB वेरिएंट CNY 26,999 (लगभग ₹3.09 लाख) में उपलब्ध है। यह Huawei की ऑफिशियल वेबसाइट और चीन के ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। बिक्री की शुरुआत 6 जून 2025 से होगी। यह लैपटॉप Cloud Water Blue, Forging Shadow Black और Skyline White तीन कलर ऑप्शंस में मिलेगा।