यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 4 घंटे की जगह 24 घंटे पहले तैयार होगा वेटिंग लिस्ट चार्ट; रेलवे का बड़ा फैसला

नई दिल्ली: भारतीय रेलेवे में सफर करने से पहले कंफर्म टिकट का मिलना एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जाता रहा है। कई बार तो ऐसा होता है कि आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इस स्थिति में आपके सामने और भी कंफ्यूजन हो जाता है कि आखिरकार आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसी समस्या को कम करने के लिए अब रेलवे ने एक नई पहल की शुरुआत की है। भारतीय रेलवे के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रेलवे का वेटिंग लिस्ट चार्ट अब चार घंटे के बदले 24 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा से रेलवे में टिकट बुकिंग को लेकर काफी पारदर्शिता आएगी।
बीकानेर डिविजन में प्रयोग शुरू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना को 6 जून से बीकानेर डिविजन में प्रयोग के तौर पर शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इस डिविजन में केवल एक ही ट्रेन में इसे शुरू किया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि पिछले 4 दिनों में इस प्रयोग का काफी पॉजिटिव रिजल्ट आया है। इसके साथ ही इस ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को भी काफी सहूलियत हुई है। रेलवे के जानकारों के मुताबिक, बीकानेर के बाद इस योजना को देश के अन्य हिस्सों में भी प्रयोग किया जाएगा। इसे उन रुटों पर भी लागू किया जाएगा जहां ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी ज्यादा रहती है।
अगर दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाले कुछ ट्रेनों की बात करें तो इनमें पूरे साल वेटिंग लिस्ट काफी ज्यादा रहती है। इसी तरह बिहार और उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र और गुजरात के लिए टिकटों की काफी मारा मारी रहती है। वहीं, दिल्ली-मुंबई रुट पर चलने वाली कई ट्रेनों में सामान्य तौर पर कंफर्म टिकटों को लेकर समस्या बनी रहती है। ऐसे में रेलवे का प्लान है कि इन रुटों पर भी इस सुविधा का जल्द से जल्द प्रयोग किया जाए।
अधिकारियों ने रेल मंत्री को दिया था विकल्प
गौरतलब है कि 21 मई को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान में रेलवे की कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया था। इसी दौरान बिकानेर डिविजन के अधिकारियों ने रेलमंत्री के सामने यह विकल्प रखा था। इसके साथ अधिकारियों ने रेल मंत्री को कहा कि यदि ऐसा करते हैं तो इससे पैसेंजर्स को बहुत सहूलियत होगी। इस परियोजना को देखते ही रेलमंत्री ने लागू करने की हामी भर दी।
चार घंटे पहले तैयार होता है वेटिंग लिस्ट
रेलवे सूत्रों के मौजूदा नियमों के अनुसार, अभी तक 2.5 से 4 घंटे पहले वेटिंग लिस्ट चार्ट तैयार होता है। चार घंटे पहले चार्ट फाइनल होने से यात्रियों को कई तरह की समस्या से जूझना पड़ता है। रेलवे का कहना है कि यदि किसी यात्री को एक दिन पहले टिकट का स्टेटस पता चल जाता है तो वह यात्रा को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर सकता है।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अगर किसी भी ट्रेन में चार घंटे पहले चार्ट तैयार होता है तो ऐसी परिस्थिती में समय कम मिलता है जिससे कि यदी उसी ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ानी हो या दूसरे विकल्प को चुनना हो तो समस्या होता है। ऐसे में यदि एक दिन पहले चार्ट फाइनल होने से रेलवे के पास काफी समय होगा और यात्रियों की संख्या के अनुसार कोच को प्लान किया जा सकता है।
तत्काल टिकट बुकिंग रहेगा जारी
रेलवे विभाग के सूत्रों ने बताया है कि नए सुविधा के लागू होने के बाद से मौजूदा कुछ नियमों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएग। इसमें तत्काल भी शामिल है। तत्काल टिकक को लेकर जौ मौजूदा नियम है उसी के अनुसार पैसेंजर्स अपना टिकट बुक कर सकते हैं।