मध्य प्रदेश में खुलेंगे चार नए मेडिकल कॉलेज, सीएम ने भूमिपूजन के लिए जेपी नड्डा को किया आमंत्रित

Nadda-Mohan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चार नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।

पन्ना, कटनी, धार और बैतूल जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत ये कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

इंदौर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देर शाम संसद भवन में जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पन्ना, कटनी, धार और बैतूल जिलों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत ये कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने ने कहा, “मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे।”

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर आधारित चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमिपूजन समारोह में आगमन हेतु सादर आग्रह किया।”

प्रत्येक कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि मात्र 1 रुपये की दर पर आवंटित

राज्य सरकार ने प्रत्येक कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि मात्र 1 रुपये की नाममात्र दर पर आवंटित की है। अप्रैल की शुरुआत में सरकार ने निवेशकों को भूमि उपलब्ध कराने की नई नीति की घोषणा की थी, जिसे मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है। जिला अस्पतालों को पीपीपी मॉडल से बनने वाले मेडिकल कॉलेजों से जोड़ने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए भी आवश्यक संशोधन किए गए हैं।