होंडा की न्यू CB125 हॉर्नेट लॉन्च, मिडिल क्लास के लिए बस इतनी रखी कीमत; ऐप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी

Honda_CB125_Hornet_launched_1754027933117_1754027950136

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने अपनी पहली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक, CB125 हॉर्नेट से पर्दा उठाया था, लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब, कंपनी ने इसकी कीमतों से ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए तय की गई है। CB125 हॉर्नेट में SP 125 और शाइन 125 वाला 123.94cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यहां इसे 11.1hp और 11.2Nm के ज्यादा पावर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है, जो 0.3hp और 0.2Nm से थोड़ी ज्यादा बढ़ोतरी को दिखाता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

CB125 हॉर्नेट की एक खासियत इसका गोल्डन USD फोर्क है, जो इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है। इसके साथ प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक भी है। इसकी स्टॉपिंग पावर 240 मिमी फ्रंट डिस्क, सिंगल-चैनल ABS और रियर ड्रम ब्रेक से आती है। इस बाइक में 17 इंच के पहिए लगे हैं जिनमें आगे की तरफ 80/100-17 और पीछे की तरफ 110/80-17 टायर दिए गए हैं। इसके कर्ब का वजन 124 किलोग्राम है। ये अपनी कैटेगरी में की सबसे हल्की बाइकों में से एक है। हालांकि, यह SP 125 (7 किलोग्राम से ज्यादा) और शाइन 125 (11 किलोग्राम) दोनों से काफी ज्यादा है।

CB125 हॉर्नेट में हॉर्नेट 2.0 वाला 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है। यह होंडा के रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इससे म्यूजिक प्लेबैक डिटेल, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं बाइक में पूरी तरह से LED लाइटिंग भी है, जिसमें एक अनोखे डिजाइन वाली LED हेडलाइट भी शामिल है। इसमें रेड, फ्लोरोसेंट येलो, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। हॉर्नेट 125 में कलर-मैचिंग वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत में इसका मुकाबला टीवीएस रेडर 125, हीरो एक्सट्रीम 125R और बजाज पल्सर N125 से होगा।