योगी के बुलडोजर का डर, हिस्ट्रीशीटरों का सामूहिक सरेंडर: पिहानी कोतवाली में ,30हिस्ट्रीशीटर ने किया सरेंडर
कोतवाली पिहानी में एक बार फिर हिस्ट्रीशीटरों में पुलिस का खौफ देखने को मिला है। यहां कोतवाली पिहानी में हिस्ट्रीशीटरो की लाइन लग गई है। थाने में आकर ,30 हिस्ट्रीशीटर ने सरेंडर किया है। बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की दबिश और बुल्डोजर का खतरा सता रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो हिस्ट्रीशीटर कोतवाली पहुंच गए और लाइन लगाकर हाजिरी भरी। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ के मुताबिक काफी पुराने हिस्ट्रीशीटर है।
अपराध न करने की खाई कसम
थाने में हिस्ट्रीशीटरो ने कसम खाई की अपराध कदापि नहीं करेंगे। पिहानी कोतवाल कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने हिदायत दी कियदि किसी ने भी बवाल करने की कोशिश की या संलिप्त पाया गया। तो कड़ी कार्यवाही के साथ जेल भेजा जाएगा। इस बीच इन हिस्ट्रीशीटर ने कसम खाई और भरोसा दिलाया कि वो किसी भी अपराध में संलिप्त नहीं रहेंगे।