‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भइया की वापसी कन्फर्म! खबर सुन खुश हुए फैंस

heraphere (1)

मुंबई। जब ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) में परेश रावल (Paresh Rawal) के नहीं होने की खबर आई तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हेरा फेरी (Hera Pheri 3) यूनिवर्स में बाबू भइया का नहीं होना पब्लिक स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी। करोड़ों फैंस के साथ-साथ ढेरों सेलेब्रिटीज ने भी इस बारे में एग्रेसिव रिएक्शन दिया। लेकिन अब परेश रावल ने खुद अपने एक इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि चीजें क्लीयर कर ली गई हैं और अब सब कुछ ‘रिजॉल्व’ हो गया है। जब परेश रावल से पूछा गया कि तो क्या अब वो फिल्म में नजर आएंगे तो इस पर भी उन्होंने हामी भरी।

परेश रावल ने बताया- अब सब हल हो गया
परेश रावल ने हिमांशु मेहता के साथ बातचीत में कहा, “नहीं अब कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। क्या होता है कि जब चीज इतनी लोगों को भाती है, तब हमें अतिरिक्त रूप से सावधान रहना होता है। यह जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। कि जनता बैठी है आपको इतना प्यार करती है। आप चीजों को ऐसे ही नहीं ले सकते हैं। मेहनत करो उनको दो। तो मेरा यह ही है कि यह हमारी जिम्मेदारी है। तो मेरा यह है कि सब आएं साथ में, मेहनत करें। और कुछ नहीं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है, अब सब हल हो गया है।”

एक दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है
जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 में वह प्लान के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं तो एक्टर ने कहा, “पहले भी आने ही वाली थी। लेकिन होता क्या है कि थोड़ा एक दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। इसी वजह से तो हम सब रचनात्मक लोग हैं। जैसे प्रियदर्शन हैं, या अक्षय, या सुनील, ये सभी कई सालों से मेरे दोस्त रहे हैं।” परेश रावल का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस क्लिप के बाद मानकर चल रहे हैं कि अब उन्हें हेरा फेरी 3 में जाहिर तौर पर परेश रावल बाबू भइया के किरदार में नजर आएंगे।

यह खबर सुन खुशी से झूम उठी पब्लिक
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आज की बेस्ट न्यूज। हेरा फेरी 3 आने वाली है और बाबू भइया के मेकर्स के साथ सभी मुद्दे हल कर लिए गए हैं। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ देखने के लिए बेताब हूं।” बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 बनाए जाने के बारे में कहा था कि वह परेश रावल के बिना इस फिल्म के पार्ट-3 की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।

एक नज़र