एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप से किया सीजफायर, गुस्से वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स पर जताया खेद

COMBO-US-POLITICS-MUSK-TRUMP-2_1749627315762_1749627340276

न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई तीखी बहस के बाद अब एलन मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कहे गए शब्दों पर दुख जताते हुए कहा है कि ट्रंप पर लिखते समय उन्होंने सीमाएं लांघ दीं, जिसका उन्हें दुख है। बता दें कि बीते सप्ताह टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस ने खलबली मचा दी थी। विवाद तब शुरू हुआ था जब एलन मस्क ने ट्रंप द्वारा लाए जाने वाले एक कानून का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था।

बुधवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मस्क ने एक्स पर लिखा, “मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद है। मैंने सीमा लांघ दी।” बता दें कि बीते कुछ सप्ताह तक एक-दूसरे के बेहद करीबी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क के बीच चली जुबानी जंग के बीच दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला था।

ट्रंप और मस्क के बीच विवाद का केंद्र ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल बना। मस्क ने सार्वजनिक तौर पर इस बिल का विरोध जताते हुए कांग्रेस के सांसदों से इसे पारित ना होने देने की अपील की। इसके बाद ट्रंप बेहद नाराज हो गए। ट्रंप की नाराजगी में आग में घी डालने का काम किया मस्क के अगले बयान ने। मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप को एहसानफरामोश बताते हुए कहा कि ट्रंप उनकी वजह से ही राष्ट्रपति चुनाव जीते। इतना ही नहीं, उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की सलाह भी दे दी।

फाइल्स, जिसका हवाला देकर ट्रंप पर हमलावर हैं एलन मस्क
मस्क ने सबसे बड़ा धमाका यह पोस्ट कर किया कि ट्रंप एपस्टिन फाइल्स को इसीलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे क्योंकि उसमें खुद ट्रंप का नाम है। विवाद बढ़ने के बाद मस्क ने यह विवादित पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। ट्रंप ने मस्क के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि टेस्ला सीईओ का दिमाग खराब हो चुका है और वह मस्क से बात नहीं करना चाहते।

एक नज़र