लापरवाही या कुछ और! डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों ने गर्भवती महिला के पेट पर लगा दिया ‘एसिड’, पेट पर हो गए घाव

जलना: महाराष्ट्र के जलना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भोकरदन स्थित एक सरकारी ग्रामीण अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला के पेट पर मेडिकल जैली की जगह पर ‘हाइड्रोक्लोरिक एसिड’ लगा दिया गया। इसके बाद इस गंभीर लापरवाही के लिए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि घटना शुक्रवार को हुई है, जब खपारखेड़ा गांव की रहने वाली शीला भालेराव प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थीं।
मेडिकल जैली की जगह लगा दिया हाइड्रोक्लोरिक एसिड
इस दौरान एक नर्स ने गलती से मेडिकल जैली की जगह हाइड्रोक्लोरिक एसिड लगा दिया, जिससे महिला के पेट पर जलने के घाव हो गए। अधिकारी ने कहा कि इस गंभीर चूक के बावजूद भालेराव ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सफाईकर्मी ने गलती से सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला एसिड दवाइयों की जगह पर रख दिया था, जिससे यह भ्रम पैदा हुआ। डॉक्टरों की टीम ने डिलीवरी के दौरान यही एसिड मेडिकल जैली समझ कर गर्भवती महिला के पेट पर लगा दिया।
कड़ी कार्रवाई के आदेश
जिला सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. पाटिल ने कहा, ‘यह घोर लापरवाही का मामला है। इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’