धर्मेंद्र को इस तकलीफ की वजह से किया गया था हॉस्पिटल में भर्ती, ICU में रखे गए

dharmendra_1723104319430_1761966

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को बीती रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। शुरुआती रिपोर्ट में ये कहा गया कि एक्टर रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि 89 साल के धर्मेंद्र को अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उन्हें ICU में रखा गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की एक टीम धर्मेंद्र की देख रेख में लगी हुई है। फिलहाल डिस्चार्ज करने को लेकर कोई खबर नहीं है।

धर्मेंद्र को थी सांस लेने में दिक्कत
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत के बाद हॉस्पिटल लाया गया था। वहीं हॉस्पिटल के स्टाफ ने कहा, “धर्मेंद्र जी आईसीयू में हैं, लेकिन उनकी तबीयत स्थिर है। उनकी हार्ट रेट 70 है, ब्लड प्रेशर 140/80 है और पैरामीटर्स बिल्कुल नॉर्मल हैं। उनकी यूरिन आउटपुट भी अच्छी है, इसलिए फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

रूटीन चेकअप को लेकर खबर
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया था कि एक्टर रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया, “वो बिल्कुल ठीक हैं और किसी ने उन्हें अस्पताल में देखकर गलत खबर फैला दी।” वहीं एनडीटीवी के अनुसार, धर्मेंद्र पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि परिवार या परिवार से जुड़े किसी भी सदस्य की तरफ से एक्टर की हेल्थ पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। खबरों के मुताबिक उनके दोनों नेते सनी और बॉबी देओल और परिवार धर्मेंद्र के लिए मौजूद है।

फिल्म में आएंगे नजर
बता दें, धर्मेंद्र अगले महीने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस उम्र में भी वो फिल्मों में काम कर रहे हैं उन्हें जल्द श्रीराम राघवन की अगली फिल्म इक्कीस में देखा जाएगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा काम कर रहे हैं। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल पर आधारित होगी। फिल्म फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

एक नज़र