क्या आपके iPhone में है YouTube? Google दे रहा है इसे हटाने की सलाह, जानिए क्यों

iphone-585x390

नई दिल्ली: अगर आपका iPhone बार-बार YouTube ऐप के क्रैश होने से परेशान है, तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह समस्या कई आईफोन यूजर्स को आ रही थी, लेकिन गूगल ने इसका समाधान ढूंढ लिया है और एक नया अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने पुराने यूट्यूब ऐप को हटाकर उसे फिर से इंस्टॉल करने की सलाह दी है।

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iOS के साथ-साथ Android यूजर्स भी यूट्यूब के क्रैश होने और फ्रीज होने की समस्या का सामना कर रहे थे। ऐप खोलते ही यह क्रैश हो रहा था या फ्रीज हो जा रहा था। YouTube टीम ने अस्थायी समाधान के तौर पर पहले ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करने का सुझाव दिया था।

गूगल की सलाह मानने वाले यूजर्स अब आसानी से ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह समस्या पुराने वर्जन के कारण हो रही थी, जिसका अब गूगल ने स्थायी समाधान निकाल दिया है। यदि आपने अभी तक यूट्यूब ऐप को अनइंस्टॉल करके दोबारा इंस्टॉल नहीं किया है, तो तुरंत कर लें।

गूगल ने यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन 20.20.4 यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। कुछ Reddit यूजर्स का कहना है कि यह समस्या एड ब्लॉकर की वजह से आ रही थी, लेकिन कारण जो भी हो, कंपनी ने अब इस समस्या को ठीक कर दिया है और नया अपडेट पेश कर दिया है। यदि आपने अभी तक यह अपडेट इंस्टॉल नहीं किया है, तो आपको पुराने वर्जन में यह समस्या आ सकती है।