‘परदेसी परदेसी’ में देसी गोरी ने चलाए थे नैनों से बाण, अब 29 सालों में इतना बदल गई हसीना, देखकर लगेगा शॉक

pratibha-sinha-1748574566

मुंबई: अगर आपने 90 के दशक से ही फिल्मों के दिवाने रहे और हिंदी फिल्मों का खूबसूरत दौर देखा है तो ‘राजा हिंदुस्तानी’ का सुपरहिट गाना ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ आज भी आपकी यादों में ताजा होगा। इस गाने में एक ऐसी अभिनेत्री नजर आई थीं, जिन्होंने लीड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के होते हुए भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। वो अपनी कजरारी आंखों और देसी अदाओं के चलते करिश्मा कपूर पर भारी पड़ीं। लोग इस गाने के साथ ही इस हीरोइन के भी दावाने हो गए थे। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रतिभा सिन्हा थीं, जो दिग्गज अभिनेत्री माला सिन्हा की बेटी हैं। प्रतिभा ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो हर किसी को लगा कि वह अपनी मां की तरह एक लंबा और चमकदार करियर बनाएंगी। उन्होंने 1992 में सुजॉय मुखर्जी के साथ डेब्यू किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 1996 की ब्लॉकबस्टर ‘राजा हिंदुस्तानी’ के गाने से मिली।

सालों से गायब रहीं एक्ट्रेस
यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि प्रतिभा की एक झलक ने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया। इसके बाद उन्होंने ‘दिल है बेताब’, ‘पोकिरी राजा’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कोई किसी से कम नहीं’, ‘जंजीर’ और ‘मिलिट्री राजा’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनके अभिनय में सादगी और आत्मविश्वास की झलक थी, लेकिन यह चमक ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। साल 2000 आते-आते उन्होंने अचानक फिल्मी दुनिया और शोबिज को पूरी तरह अलविदा कह दिया। न इंटरव्यू, न सोशल इवेंट्स, न कोई सार्वजनिक उपस्थिति, प्रतिभा एकदम गायब हो गईं। हालांकि हाल ही में मुंबई के एक साड़ी एग्जीबिशन में उनकी मौजूदगी ने सबको चौंका दिया।

29 साल बाद नहीं पहचान सके लोग
करीब 29 साल बाद जब लोगों ने उन्हें देखा तो उन्हें पहचान नहीं पाए। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल बो गई हैं और वो चर्चा में आ गईं। एग्जीबिशन में उन्होंने 8-10 साड़ियां खरीदीं और वहां मौजूद लोगों से सहजता से बातचीत की। यही नहीं इस मौके पर उन्होंने खुद खुलासा किया कि अब उनका नाम प्रतिभा लोहानी है। फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रे का यही नाम था। ‘लोहानी’ उनके पिता चिदंबर प्रसाद लोहानी का उपनाम है, जो नेपाल के एक प्रसिद्ध अभिनेता रहे हैं। सामने आई तस्वीर में एक्ट्रेस के ग्रे हेयर दिख रहे हैं और चेहरे पर झुरियां भी हैं। इसके अलवा उन्होंने सिंपल ब्लैक आउटफिट कैरी किया। वो मुस्कुराती हुई नजर आईं। उन्हें देखने के बाद लोग कह रहे हैं, ‘ये तो पहचान में ही नहीं आ रहीं।’

रिश्तों ने भी डाला जीवन पर असर
प्रतिभा सिन्हा का निजी जीवन भी सुर्खियों में रहा। उनका नाम चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर नदीम सैफी के साथ जुड़ा। दोनों की मुलाकात फिल्मों के दौरान हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराने लगा। हालांकि यह रिश्ता माला सिन्हा को कभी मंजूर नहीं था। नदीम सैफी न सिर्फ पहले से शादीशुदा थे, बल्कि अलग धर्म से भी ताल्लुक रखते थे। यह बात माला सिन्हा को नागवार गुजरी। इसके बाद प्रतिभा ने मीडिया के सामने आकर साफ-साफ कहा कि न तो उन्होंने कभी नदीम से शादी की और न ही वह उनसे प्यार करती हैं। इस बयान के बाद नदीम बुरी तरह टूट गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि माला सिन्हा ने उनके परिवार को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया, फोन कर गालियां दीं और उनके जीवन को बर्बाद करने की कोशिश की।

अब कहां हैं प्रतिभा सिन्हा?
अब जब प्रतिभा सिन्हा एक बार फिर सबके सामने आई हैं तो उनके फैंस को यह जानकर खुशी हो रही है कि वह खुश और शांत जीवन जी रही हैं। उन्होंने अब फिल्मों से कोई खास जुड़ाव नहीं रखा है और मीडिया की चकाचौंध से दूर एक निजी जीवन को प्राथमिकता दी है। प्रतिभा सिन्हा की कहानी एक ऐसे कलाकार की है, जिसने शोहरत देखी, विवाद झेले, और फिर खुद को उस दुनिया से दूर कर लिया। ग्लैमर की दुनिया से दूर मुंबई में ही वो रहती हैं।