पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर के साथ जघन्य गैंगरेप में अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च 

WhatsApp Image 2024-08-22 at 8.30.38 AM

लखनऊ|  रविंद्रपल्ली महिला समिति, रविंद्रपाल्ली बूथ एवं गोमती नगर वार्ड तथा रोहतास इनक्लेव के निवासियों द्वारा डिंपल दत्ता अध्यक्ष रविंद्रपाल्ली महिला समिति तथा संजीव डे बूथ अध्यक्ष की प्रयास से पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टर के साथ जघन्य गैंगरेप में अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को कैंडल मार्च निकाला तथा बंगाल सरकार की लचर व्यवस्था पर रोश व्यक्त किया। लखनऊ पूर्वी विधानसभा में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ओपी श्रीवास्तव, पार्षद कौशल शंकर पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, रोहतास इनक्लेव की अध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव, रंजीत चौधरी, प्रदीप चक्रवर्ती, सीता नेगी के साथ साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय निवासीयों भी मौजूद रहे। जुलूस रवींद्रपली कालीबाड़ी मोड़ से प्रारंभ होकर रोहतास इनक्लेव पार्क में सभा के बाद सम्पन्य हुआ।इस सभा में सबने दुराचार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।