Big Boss 19 : बिगबॉस 19 में होंगे नए बदलाव, जल्द ही फैंस का इंतज़ार होगा ख़त्म

Big-Boss-19

Big Boss 19 : बिगबॉस 18 (Big Boss 18) के फिनाले के बाद फैंस अब बिगबॉस 19 (Big Boss 19) का बेसब्री से इतंज़ार कर रहे हैं। लेकिन अब फैंस के इंतज़ार ख़त्म हो जाएंगे। बात दें कि बिगबॉस को लेकर मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है। इस सीजन को भी भाईजान सलमान खान ही होस्ट करेंगे। सीजन 19 का प्रोमो जुलाई में शूट होगा। इसबार के सीजन में काफी चैंजेस देखने को मिलेगा। बिगबॉस के फैन पेज की तरफ से बड़ी जानकारी दी गयी है कि प्रोमो जुलाई में शूट होगा और शो अगस्त से शुरू होगा। इस बार ये शो OTT प्लेटफार्म (OTT Platform) से पहले टेलीविजन पर आयेगा।

बिगबॉस तक पेज के अनुसार शो के थीम का नाम भी रिवील हो गया है। इस पेज पर जानकारी दी गयी है कि मेकर्स 19 जुलाई को प्रोमो लेकर आएंगे और शो अगस्त में शुरू होगा। शो के थीम का ‘रिवाइंड ‘ होगा। फैन पेज के जानकारी के अनुसार तो ये साफ़ जाहिर हो रहा है की इस बार बिगबॉस में कुछ अलग देखने को मिलेगा। साथ ही स्क्रेट रूम की वापसी होगी। इस पेज को देखने के बाद फैंस का एक्ससाइमेंट और भी बढ़ गया है।

इसके साथ ही इस शो में कुछ नए बदलाव किये गये है। जो की हमे और पिछले शोज में नहीं देखने को मिला था। इस बार ऑडियंस ही कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेगी। ऑडियंस ही एविक्शन भी करेंगी। वहीँ अगर बात करें कंटेस्टेंट के नाम कि तो कंटेस्टेंट का नाम भी रिवील हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार बिगबॉस में डेजी शाह भी दिखेंगी जो की हाल ही में खेसारी लाल के गाने ‘ नथुनिया 2’ नज़र आयी थी। तनुश्री दत्ता, विक्रम सिंह चौहान, खुशी दुबे, राम कपूर, राज कुंद्रा, शरद मल्होत्रा, पारस कलनावत, गौरव तनेजा और शशांक व्यास जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं। दरअसल इस चीज़ को लेकर बिगबॉस के किसी भी पेज से कोई ऑफिसियल स्टेटेमेंट नहीं आया है।