57 साल की उम्र में फिर पापा बनेंगे अरबाज खान, नर्वसनेस और एक्साइटमेंट को लेकर की बात

Arbaaz-Khan-Confirmed-Sshura-Khan-pregnancy_V_jpg--1280x720-4g

मुंबई: अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी की खबर चर्चा में थी, लेकिन अब अरबाज खान ने पत्नी की प्रेगनेंसी पर मुहर लगा दी है और खुद ही बताया है कि वह दोबारा पिता बनने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह इस समय कैसा फील कर रहे हैं।

अरबाज खान और शूरा खान 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान ने शूरा खान से शादी की थी। अरबाज खान को मलाइका अरोड़ा से अरहान खान नाम का एक बेटा पहले से है। ऐसे में वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह शूरा खान की प्रेगनेंसी को लेकर नर्वसनेस और एक्साइटमेंट दोनों महसूस कर रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अब मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं और उन्होंने शूरा खान की प्रेगनेंसी को कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि अब सभी इसके बारे में जानते हैं, मेरा परिवार और लोगों को भी इस बारे में पता चल गया है। ये काफी क्लियर है और अब दिखने भी लगा है।

जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वह नर्वस भी हैं और एक्साइड भी हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह किस तरह के पेरेंट बनेंगे तो उन्होंने बताया इसके लिए कोई मापदंड नहीं होता, लेकिन उनकी कोशिश यही रहेगी कि वह अच्छे पेरेंट बने। एक अच्छा पेरेंट वही होता है जो अपने परिवार के साथ वक्त बिताए उनकी देखभाल करे। मैं भी बस यही चाहता हूं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अरबाज खान ने पिता बनने पहले की एक्साइटमेंट को लेकर बात की और बताया कि वह इस समय बेहद प्यारे अनुभव को महसूस कर रहे हैं।

एक नज़र