कुशीनगर : कसया ओवरब्रिज पर एंबुलेंस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, पांच घायल

कुशीनगर। जिले के कसया ओवरब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एंबुलेंस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा से शव लेकर आ रही एंबुलेंस जैसे ही कसया ओवरब्रिज पर पहुंची, सामने से आ रही बालू और छड़ से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर पलट गया, जिससे उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एंबुलेंस में मौजूद तीन लोग भी चोटिल हुए हैं।
हादसे के बाद ट्रैक्टर से बालू और छड़ सड़क पर फैल गई, जिससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सामान्य कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, और आवश्यकता अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।