सामान्य ज्ञान के साथ साथ, कौशल विकास भी ज़रूरी

भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा समिति

लखनऊ : भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा समिति द्वारा मनाया जाने वाला वार्षिक उत्सव इस वर्ष भी भारतीय विद्या भवन महिला महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनीष मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि विजय गोपाल तथा आई एस. सिंह उपस्थित रहे।

माँ सरस्वती तथा जस्टिस वी.के.मेहरोत्रा जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ मानद सचिव श्री विजय गोपाल जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

सरस्वती वंदना एवं श्री राम स्तुति की मनभावन प्रस्तुति के बाद महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर अलका निवेदन ने वार्षिक रिपोर्ट रखी, इसके बाद एक बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम कलर्स ऑफ इंडिया का मंचन हुआ। साथ ही महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस वी के मेहरोत्रा जी की स्मृति में महाविद्यालय की संयुक्त सचिव श्रीमती मालती त्यागी जी ने अपने संस्मरणों को साझा किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष मेहरोत्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पाठ्यक्रम के साथ कौशल विकास को भी अवश्य जोड़ना चाहिए ताकि भविष्य में सफलता के और मार्ग खुल सकें।

तत्पश्चात महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित गत वर्ष की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया और महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ संदीप बाजपेई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में डॉ प्रियंका सिंह, डॉ छवि निगम, डॉ नीता सक्सेना, डॉ चित्रा मोदी, श्वेता विश्वकर्मा, नज़मा शकील, राशिका कनोजिया, आँचल गोयल, डॉ रेणु शुक्ल, डॉ दीप्ति द्विवेदी, शशांक शेखर पांडेय, अंकिता वर्मा , अमित कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।