एयर इंडिया विमान हादसा : मलबे से बरामद हुआ डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, ATS कर रही जांच

अहमदाबाद। गुजरात ATS ने शुक्रवार को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से एक महत्वपूर्ण सुराग बरामद किया है। अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) मिला है, जिसकी जांच से हादसे के कारणों का खुलासा हो सकता है। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर है, जिसे हमारी टीम ने घटनास्थल पर मौजूद मलबे के बीच से बरामद किया है। DVR को जल्द ही फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ इसकी गहन जांच करेंगे।”
अधिकारियों का मानना है कि DVR में दुर्घटना के ठीक पहले और बाद की गतिविधियों से जुड़े महत्वपूर्ण दृश्य कैद हो सकते हैं, जो पूरे हादसे की कड़ियों को जोड़ने में मददगार साबित होंगे। एटीएस की टीम फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद है और अन्य संभावित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। FSL टीम के मौके पर पहुंचने के बाद DVR की तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या इस उपकरण में कोई उपयोगी फुटेज सुरक्षित है। इसके साथ ही एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस विमान हादसे में विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। दुर्घटना के कारणों की जांच विभिन्न एंगल्स से की जा रही है, जिसमें तकनीकी खराबी, पायलट एरर और संभावित साजिश भी शामिल है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार DVR की जांच से यह पता चल सकेगा कि हादसे के वक्त कॉकपिट के भीतर क्या स्थिति थी और पायलटों द्वारा क्या-क्या कदम उठाए गए थे। इससे ब्लैक बॉक्स डाटा की भी पुष्टि होगी, जो जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा।
फिलहाल एयर इंडिया और DGCA की टीम भी इस मामले में अलग से जांच कर रही है। DVR की बरामदगी के बाद जांच प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है।