पत्नी से झगड़े के बाद दे दी मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी, कहा- ‘दोपहर दो बजे विस्फोट होगा’

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर के धमकी दी गई कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखा हुआ है। हालांकि, बाद में जब मामले की जांच की गई तो ये धमकी फर्जी निकली। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को 35 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पत्नी से धमकी के बाद दी धमकी
एक अधिकारी ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर बम की धमकी देने वाले आरोपी मंजीत कुमार गौतम को हिरासत में ले लिया गया है। अंधेरी पूर्व के साकीनाका इलाके में रहने वाले मंजीत ने बताया है कि उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद उतने हताशा में फर्जी कॉल किया था और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखे होने की धमकी दी थी।

दो बजे विस्फोट की धमकी
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी मंजीत ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर के कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर करीब दो बजे विस्फोट होगा। धमकी भरी कॉल के बाद कंट्रोल रूम के अधिकारी हरकत में आ गए और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और जांच शुरू की गई।
आरोपी हिरासत में
पुलिस को जांच में पता लगा कि धमकी भरा फोन कॉल अंधेरी एमआईडीसी क्षेत्र से किया गया है। इसके बाद एमआईडीसी और सहार पुलिस थानों के दलों ने आरोपी मंजीत गौतम को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी पेशे से दर्जी है। उसे पुलिस थाने लाया गया है और BNS की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किया गया है। आरोपी मंजीत गौतम के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस थाने में गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।
