ट्रेन में सीट को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, करीब 15 लोग तब तक मारते रहे, जब तक दम नहीं तोड़ दिया

नई दिल्ली: दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक ट्रेन खूनी अखाड़ा बन गई, जहां एक मामूली सीट विवाद ने एक युवक की जान ले ली। खेकड़ा के पास, दिल्ली से आ रही ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच सीट पर बैठने को लेकर बहस इतनी गरमाई कि अहिरान मोहल्ला के दीपक यादव (39) को पीट-पीटकर मार डाला गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
आरोप है कि सूचना के बाद भी जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। ट्रेन में सवार युवक के एक साथी ने जीआरपी और परिवार को सूचना दी। दीपक को ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक दिल्ली में नौकरी करता था और हर शुक्रवार दिल्ली से बागपत अपने घर आता था। घटना शुक्रवार की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। दीपक ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था बागपत के खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी ऋषि यादव का बेटा दीपक (39) दिल्ली की एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। शुक्रवार देर रात वह ड्यूटी के बाद दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन से घर लौट रहा था। फखरपुर स्टेशन के पास दीपक का सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोकल युवकों से विवाद हो गया।
इसके बाद 15 से 20 लोगों ने उस पर लात-घूसों और बेल्टों से हमला कर दिया। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। आरोपियों ने फखरपुर से खेकड़ा स्टेशन तक, यानी करीब 10 किलोमीटर तक दीपक को पीटा। ट्रेन में मौजूद एक यात्री दीपक को पहचानता था। उसने दीपक के घरवालों को फोन करके सूचना दी। दीपक परिवार का इकलौता लड़का था। 12 साल पहले दीपक की सावित्री से शादी हुई थी। दीपक के दो बच्चे हैं। 12 साल की बेटी आयुषी और ढाई साल का बेटा अविरल। एक बहन पल्लवी है। उसकी शादी हो गई है। दीपक करीब 15 साल से दिल्ली के भगीरथ पैलेस मे झूमर के शोरूम मे काम करता था।