बिहार सीमा पर जबरन वसूली पर उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई, बलिया के एसपी का तबादला, डीएसपी निलंबित

IMG-20240630-WA0010

बिहार सीमा पर नरही क्षेत्र में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर जबरन वसूली की गतिविधियों के जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अतिरिक्त एसपी का तबादला कर, डिप्टी एसपी, सदर को निलंबित कर सख्त कार्रवाई की है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पहले 25 जुलाई को की गई छापेमारी के बाद की गई, जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई और दो अन्य को निलंबित कर दिया गया।

सरकार के बयान में डिप्टी एसपी, सदर, नरही थाना एसएचओ, और पुलिस चौकी प्रभारी की संपत्तियों की सतर्कता जांच की बात भी कही गई है। बयान में कहा गया है, बिहार सीमा पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध रूप से धन एकत्र करने के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति के साथ सख्त कार्रवाई की है। इसे ध्यान में रखते हुए बलिया के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और अतिरिक्त एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का तबादला कर दिया गया है और उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि डीएसपी, सदर शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, पुलिस उप महानिरीक्षक (आजमगढ़ जोन) वैभव कृष्ण ने संवाददाताओं को बताया कि सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा जबरन वसूली की कई शिकायतें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्दिया को मिलीं।