मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद; रेड अलर्ट जारी

20250818181F-1536x976 (1)

मुंबई: मुंबई में आज सोमवार को लगातार हो रही भारी बारिश से शहर ठहर सा गया है। जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम लग गया जिससे सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हुईं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

भारी बारिश की वजह से विले पार्ले के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ। वहीं अंधेरी सबवे को पानी भरने के कारण बंद करना पड़ा। हालात बिगड़ने पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सभी स्कूल और कॉलेज, जो दोपहर बाद खुलने वाले थे, के लिए छुट्टी घोषित कर दी। बीएमसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए आज दोपहर 12 बजे के बाद चलने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया जाता है।”

बीएमसी ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है और लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। किसी भी इमरजेंसी के लिए नागरिक बीएमसी हेल्पलाइन 1916 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं भारी बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। एयरलाइंस कंपनियों अकासा एयर और इंडिगो ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर अतिरिक्त समय लेकर हवाई अड्डे पहुंचने की सलाह दी है। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) प्राधिकरण ने भी यात्रियों से अपनी उड़ान का स्टेटस एयरलाइन से जांचने और सुरक्षा जांच के लिए सामान्य से पहले पहुंचने का अनुरोध किया।

भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई उपनगर संरक्षक मंत्री आशीष शेलार ने बीएमसी आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और हालात की समीक्षा की। उन्होंने पुष्टि की कि अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेलार ने कहा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र भर की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। सरकार और प्रशासन अगले दो दिन हाई अलर्ट पर रहेंगे।”

मुंबई पुलिस ने भी नागरिकों से गैर-जरूरी यात्रा न करने की अपील की है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर चेतावनी जारी कर कहा, “पानी भरने और दृश्यता कम होने की वजह से सावधानी बरतें। यदि जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। किसी भी इमरजेंसी में 100 / 112 / 103 पर कॉल करें।”

इस बीच, पुणे के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार सुबह से ही पुणे में तेज बारिश हो रही है जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और ट्रैफिक बाधित हुआ। IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों से बचने की सलाह दी है।

एक नज़र