होटल में महिला संग था युवक, परिजनों ने बोला धावा; निर्वस्त्र होकर भागा रेप की कोशिश का आरोपी

हापुड़: यूपी के हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे पर स्थित एक होटल में युवक के साथ महिला के होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों को दखकर आरोपी युवक हाथ में कपड़े लेकर नग्नावस्था में होटल से निकल कर हाईवे पर दौड़ने लगा। देखते-देखते युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।
वीडियो वायरल होने के बाद एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पास गढ़ निवासी एक युवक का फोन आया और उसने सिंभावली क्षेत्र में आने की बात कही, युवक की बातों में आकर वह चली गई। आरोप है कि युवक उसे एक होटल में ले गया उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर होटल का स्टॉफ दौड़ा तो उन्हें आता देख आरोपी वहां से भाग गया। आरोप है कि इस बीच होटल में आरोपी ने उसके साथ वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा है कि परिजनों को किसी ने महिलाो धोखे से होटल में बुलाने की सूचना दे दी, इसके बाद परिजन होटल पहुंच गए। परिजनों के पहुंचने पर होटल में हंगामा मचा और भीड़ ने कमरे में घुसने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति नग्नावस्था में ही कमरे से भागने लगा। लोगों के पीछा करने पर वह खुद को छुड़ाते हुए बिना कपड़ों के ही दौड़ते हुए हाईवे पर भाग गया। इस दौरान लोगों ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया, वीडियो की जानकारी मिली है, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। छानबीन में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।