बाजार में बिकना बन्द हो गई Bajaj Pulsar N150, कंपनी ने official website से भी हटाया, क्या है मामला

नई दिल्ली। भारत की जानी मानी कंपनी Bajaj Auto ने भारत में अपनी popular पल्सर सीरीज की N150 बाइक को पूरी तरह बंद कर दिया है। कहीं भी किसी स्टोर में नहीं बिकेगी ये बाइक। सितंबर 2023 मेंlaunch हुई इतने कम समय में इस बाइक को अब कंपनी ने हमेशा के लिये अलविदा कह दिया है। और अपनी official वेबसाइट से भी हटा दिया है। दुख इस बात का है कि इतने कम समय में इस मॉडल का बंद होना इसकी क्या वजह हो सकती है कहीं इसके कम बिक्री के कारण तो इस मॉडल को बन्द नहीं कर दिया गया बताया जा रहा है कि , Pular N150 के डिजाइन को Pulsar N160 के साथ shared किया गया था, लेकिन कीमत कम रखने के लिए इसमें कुछ कॉस्ट-कटिंग की गई थी। वहीं बाइक में N160 के मुकाबले कम चौड़े टायर लगाए गए थे। जिससे ग्राहक कम पसंद करने लगे।
वहीं, N160 में डुअल चैनल ABS मिलता है। दोनों बाइक्स की कीमत में लगभग 8,000 रुपये का अंतर था। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Pulsar P150 को भी कम सेल्स के कारण बंद कर दिया था।अब इसको अपनी official वेबसाइट से हटा कर बाजार में बेचना भी बन्द कर दी है। बताते चले कि Pulsar N150 में 149.68cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता था, जो 14.5PS की पावर और 13.5Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। हालांकि इसका इंजन रिफाइंड था, वहीं 160cc सेगमेंट में मौजूद बाइक्स लिक्विड-कूल्ड इंजन और शानदार Power-to-weight ratio के साथ ज्यादा आकर्षक साबित हुईं।


कंपनी बजाज Pulsar 160cc को कर रही promote
वहीं इसकी जगह कंपनी बजाज Pulsar N150 बन्द करके अब 160cc सेगमेंट की बाइक्स को ज्यादा promote कर रहा है। 160cc सेगमेंट की बाइक्स में USD फ्रंट फोर्क्स, डुअल चैनल ABS और कई अन्य Premium Features दिए जा रहे हैं, आज के युवा ऐसी बाइक्स ही पसंद करते हैं। जिसकी बजह से अब कंपनी 160cc सेगमेंट की बाइक्स पर ज्यादा focus करते हैं।