‘पंडित जी वैष्णो ढाबे’ का मालिक निकला ‘मुस्लिम’, कांवड़ रूट पर पहचान छिपाने पर हुआ जमकर बवाल

kanwar-route-1751160277

लखनऊ: कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है। कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी से उत्तराखंड तक तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी ने इसकी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। वहीं, हिंदू संगठन भी कांवड़ मार्ग पर पहचान अभियान चला रहे हैं।

हिंदू संगठनों ने ढाबा संचालक का मांगा आधार कार्ड
शनिवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबे पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से पहचान के लिए जब आधार मांगा तो उन्होंने इनकार कर दिया।

स्कैनर से पता चला ढाबे वाला है मुस्लिम
इसके बाद वहां पेमेंट के लिए लगे स्कैनर को स्कैन किया गया तो मालिक का नाम मुस्लिम समुदाय से आया। इसको लेकर हंगामा मच गया। इसके बाद इस होटल के मालिक को चेतावनी दी गई कि वह अपने होटल का नाम बदल दें और अपने असली नाम पर रखें नही तो धरना दिया जाएगा।

500 लोगों की लगाई गई टीम
बता दें कि कांवड़ मार्ग पर पहचान छिपाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ स्वामी यशवीर महाराज ने 500 लोगों की टीमें लगाई है, ताकि कांवड़ यात्रियों के साथ धोखा ना हो।

जानिए कब से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा?
भगवान शिव के भक्तों के लिए सावन का पवित्र महीना विशेष महत्व रखता है। इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही है। पंचांग के अनुसार, सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी।