पति की आदत से परेशान थी बीवी, शराब में मिला दी नींद की गोलियां; फिर हुआ ये कांड
रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला (Women) ने पति (Husband) की बुरी आदत से परेशान होकर उसे मार डाला. महिला ने पति को शराब (Liquor) में नींद की गोलियां (Sleeping Pills) मिलाकर पिला दीं, जिससे उसकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मामला खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव धावनी बुजुर्ग के मजरा कंचनपुर का है. यहां मारपीट से आजिज महिला ने पति की शराब की बोतल में नींद की गोलियां मिला दीं. जिससे शराब पीने के बाद पति की मौत हो गई. मामला पुलिस के पास पहुंचने पर हत्या की बात सामने आई. जिसके बाद महिला को जेल भेज दिया गया.

बताया गया कि रामपुर की तहसील बिलासपुर के थाना खजुरिया गांव धावनी बुजुर्ग का मजरा कंचनपुर निवासी देवकी नंदन पेशे से मजदूर था. देवकी नंदन रोजाना शराब पीने का आदी था और शराब पीकर पत्नी विमलेश से अक्सर मारपीट करता था. इसी से तंग आकर विमलेश ने देवकी नंदन की शराब बोतल में नींद की गोलियां मिला दीं. जिसे पीने के बाद देवकी नंदन की मौत हो गई. घटना 21 जून की बताई जा रही है. विमलेश के अनुसार, देवकी नंदन की मौत हार्ट से हुई, लेकिन देवकी नंदन के भाई गंगाराम ने भाभी पर हत्या का आरोप लगाया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने विमलेश को गिरफ्तार कर लिया.

