देवगन फिल्म्स ‘मां’ आज हुई थिएटर पर रिलीज, दर्शक को ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने का अभी इतने दिन करना होगा इंतजार, जाने पूरी बात

दोस्तों अजय देवगन के द्वारा बनाई गई फिल्म फिलहाल आज थिएटर में रिलीज हो गई है। अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होने के लिय इंतजार करना पड़ेगा। यह फिल्म शैतानी ताकत से लबालब है जिसमें काजोल को शैतानी ताकत से लड़ते हुए देखा गया है। काजोल को इस फिल्म में अपनी बेटी के लिए शैतानी शक्तिओं से लड़ते हुए दिखाया गया है। बताते चले कि काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म मां आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को अब तक दर्शकों से अच्छी कमेंट मिल रहे हैं। इस फिल्म के कलाकार हैं इंद्रनील सेनगुप्ता,रोनित रॉय, जितिन गुलाटी हैं। इस फिल्म को बनाने वाले काजोल के पति अजय देवगन है। अभी फिल्म थिएटर रिलीज हुई
इस फिल्म में कजोल लीड रोल में हैं। फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानीया भारद्वाज और रूपकथा चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी शामिल हैं। थिएटर के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। निर्माताओं ने अभी तक मां के ओटीटी प्रीमियर की तारीख की घोषणा नहीं की है। बताया जाता है कि जो फिल्में थिएटर में रिलीज हो जाती हैं इसके बाद ये फिल्में 45 से 60 दिनों के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किये जाते हैं। तब इसका ज्यादा खास मजा नहीं रह जाता।
