गुजरात : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, विधायक मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

00000000026

बोटाद. गुजरात (Gujarat) के बोटाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक उमेश मकवाना (Umesh Makwana) ने पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद से इस्तीफा (resigns) दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने 20 साल तक बीजेपी में अलग-अलग पदों पर काम किया. जिस वक्त गुजरात में AAP को कोई पहचानता भी नहीं था, उस वक्त मैंने सत्तारूढ़ बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. यहां मुझे लगता है कि हम डॉ. बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों से भटक रहे हैं. यही वजह है कि मैंने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.”

उमेश मकवाना ने आगे कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करना जारी रखूंगा. मैं बोटाद के लोगों के बीच जाऊंगा. मैं कुछ लोगों से मिलकर अलग पार्टी बनाने या न बनाने पर चर्चा करूंगा. विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी की जीत के 72 घंटे के अंदर उमेश मकवाना ने पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपनी मूल विचारधारा से दूर हो रही है. पिछड़े और दलित समाज को नज़र अंदाज करके बीजेपी की तरह ही आगे बढ़ रही है. बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की विचारधारा से पार्टी दूर होने की वजह से पार्टी के पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि, कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा और विधायक भी बना रहूंगा.

गोपाल इटलीया की जीत के बाद माना जा रहा है कि विधानसभा में गोपाल पार्टी के बड़े चेहरे के तौर पर काम करेंगे, जिससे सचेतक रहे उमेश मकवाना को दिक्कत होनी स्वाभाविक है. ऐसे में पार्टी पर दबाव बनाने के लिए मकवाना ने प्रेस कांफ्रेंस करके सारे पदों को छोड़ने की बात की लेकिन उन्होंने विधायक पद नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: वीसावदर उपचुनाव में AAP की जीत, उम्मीदवार ने क्या कहा? उमेश मकवाना ने कहा, “मुझे सचेतक बनाने के बाद भी पार्टी के हम फसलों में शामिल नहीं किया गया और ना ही रणनीतिक मामलों में राय जानी गई. मैंने बीजेपी इसलिए छोड़ी थी कि वहां पर ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय हो रहा था और कोई बड़ा पद उनको नहीं मिलता था. अब आम आदमी पार्टी भी वही कर रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में वापस जाने का सवाल नहीं होता. अब बोटाद की जनता से पूछ कर फैसला लूंगा कि इस्तीफा देना है या नहीं. अगर इस्तीफा दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़ना है या किसी और पार्टी मे जाना है, वो समाज के लोगों से पूछकर फैसला लूंगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कल ही दिल्ली में अपने नवनिर्वाचित गोपाल इटालिया का सम्मान किया था और गुजरात में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर काम शुरू किया है. इसके 24 घंटे के अंदर ही सचेतक के इस्तीफे से पार्टी को झटका लगा है. हालांकि, अभी तक इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अब देखना यह होगा कि उमेश मकवाना पार्टी कब छोड़ते हैं और उसके बाद कहां जाते हैं. क्या आम आदमी पार्टी अपने नाराज विधायक उमेश मकवाना को मना कर इस्तीफा रोक पाएगी.