Samsung Galaxy M36 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट

samsung-galaxy-m36_large_2008_150

नई दिल्ली: साउथ कोरियार की स्मार्टफोन कंपनी samsung अपने नए galaxy m36 5g जल्द देश में लॉन्च किया जाएगा। ये पिछले वर्ष जुलाई में पेश किए गए samsung galaxy m36 5g की जगह लेगा। कंपनी ने नए स्मार्टफोन के डिजाइन और प्राइस रेंज का टीजर दिया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी।

सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि samsung galaxy m36 5g को 27 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। samsung galaxy m36 5g की स्क्रीन के लिए corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन होगा। इसमें गूगल जेमिनी और सर्कल टू सर्च जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंससे जुड़े फीचर्स दिए जाएंगे।

हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर samsung galaxy m36 5g को मॉडल नंबर SM-M366B के साथ देखा गया था। इस लिस्टिंग में इसमें Exynos 1380 चिपसेट 6GB RAM के साथ होने का संकेत मिला था। ये स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड one UI 7 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.7 mm की होगी।

इसे एमेजॉन के अलावा देश में सैमसंग की वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट के साथ होगी। इसके फ्रंट और रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। इसमें एक पिल शेप वाले मॉड्यूल में कैमरा दिए जाएंगे। इनके साथ एक एलईडी फ्लैश होगा।

एक नज़र