यूपी के इन 44 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार

rain_1750322229504_1750322248932

समय से पहले यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर समेत कई जिलों में मॉनसून दस्तक दे सकता है। सोनभद्र में मॉनसून ने बुधवार को दस्तक दी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक से बारिश में व्यापक वृद्धि की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 44 जिलों में आंधी-बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। उधर, गुरुवार दिन में लखनऊ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जालौन, कानपुर नगर, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, जौनपुर, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, , ललितपुर, झाँसी, इटावा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, फर्रुखाबाद,महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, शाहजहांपुर में आंधी और बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले दो से तीन दिनों में गिरेगा तापमान
अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून आज उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात के शेष हिस्से, राजस्थान के कुछ भाग, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड के शेष भाग तथा बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा। प्रदेश में प्रवेश की सामान्य तिथि 18 जून को ही उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रास्ते दस्तक दी। इसके साथ ही प्रदेश भर में अधिकतम तापमान सामान्य से नीच आ गए। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की सम्भावना है। साथ ही बारिश का सिलसिला बढ़ता जाएगा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

एक नज़र