रॉबर्ट वाड्रा को ईडी का नया समन, संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ आज

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। यह मामला ब्रिटेन स्थित हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़ा है। ईडी ने वाड्रा को आज को पेश होकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

रॉबर्ट वाड्रा को इससे पहले 10 जून को भी ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से पूछताछ टाल दी थी। उनके वकील ने बताया था कि वाड्रा को फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने कोविड जांच भी कराई है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वाड्रा पूछताछ से बच नहीं रहे हैं और विदेश यात्रा से पहले या बाद में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं।

ईडी इस मामले की जांच मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत कर रही है। जांच एजेंसी ने 2023 में दाखिल आरोपपत्र में आरोप लगाया था कि संजय भंडारी ने साल 2009 में लंदन के 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित एक घर की खरीदारी की थी और उस संपत्ति के नवीनीकरण के लिए रॉबर्ट वाड्रा के कहने पर धन उपलब्ध कराया गया।
हालांकि, वाड्रा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि लंदन में न तो उनकी कोई संपत्ति है और न ही उनका इस मामले से कोई संबंध। उन्होंने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक मकसद से निशाना बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि संजय भंडारी 2016 में भारत से फरार होकर लंदन भाग गया था। हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत सरकार की प्रत्यर्पण याचिका को उच्चतम न्यायालय में अपील की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिससे उसे भारत लाए जाने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।
ईडी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ तीन मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में जांच कर रही है, जिनमें हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे और राजस्थान के बीकानेर में जमीन सौदे से जुड़ी वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं। अप्रैल में वाड्रा से लगातार तीन दिन तक पूछताछ की जा चुकी है। इस पूरे घटनाक्रम पर सियासी हलकों में भी नजर है, क्योंकि मामला सिर्फ एक कानूनी जांच नहीं बल्कि एक संभावित राजनीतिक विवाद की शक्ल लेता जा रहा है।