देवरिया: युवक ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘मरने जा रहा हूं’, 12 मिनट में पहुंच गई पुलिस, फांसी के फंदे से उतार लाई

deoria-police-1749906745

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने सूचना मिलने के 12 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर एक युवक की जान बचाई है। युवक के पिता ने लोन लिया था और इसे नहीं चुका पा रहे हैं। इसी वजह से बैंक की तरफ से कई बार उनके घर फोन आया। इससे परेशान होकर युवक ने फांसी लगाने का फैसला किया और इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। हालांकि, युवक के दोस्तों से पहले मेटा ने यह स्टोरी देख ली और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के 12 मिनट के अंदर ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और युवक को बचा लिया।

घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के पचौहा गांव की है। यहां एक युवक ने इंटाग्राम पर लिखा “भाई लोग माफ करना, आज मैं मरने जा रहा हूं।” मेटा ने इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय लखनऊ को दी और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर सक्रिय हुई जिला पुलिस 12 मिनट में युवक के घर पहुंच गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गले में फंदा लगा रहे युवक की जान बचा ली।

कर्ज से परेशान होकर लगा रहा था फांसी
घटना गुरुवार (12 जून) की है। राजन भारती नाम का 19 साल का युवक फांसी लगाने जा रहा था। उसने गले में फांसी का फंदा लगाकर फोटो भी क्लिक की और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। इसके साथ ही लिखा “भाई लोग माफ करना आज मैं मरने जा रहा हूं।” यह लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और दोस्तों से कहा कि मरने के बाद उसके लिए स्टोरी लगा दें। इस पोस्ट को लेकर गुरुवार को 3:44 बजे मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित इंटरनेट मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिये अलर्ट किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण ने तत्काल संज्ञान लिया और अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

मोबाइल नंबर से मिली लोकेशन
मेटा कंपनी की ओर से भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की लोकेशन पता की गई। लोकेशन मिलते ही भलुअनी के उप निरीक्षक 12 मिनट में युवक के घर पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से तत्काल युवक के संबंध में जानकारी ली। युवक कमरे गले में गमछा से फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था। तत्काल उसके गले से फंदे को निकाल कर जान बचाई गई। युवक बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने बताया कि उसके माता-पिता ने बैंक से ऋण लिया था, जिसको वह अदा नहीं कर पाए थे। इसे लेकर वह अवसाद में था। इसी वजह से फांसी लगाने की कोशिश की।

एक नज़र