शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी कमजोर पड़े

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी तनाव का असर शेयर बाजार (Share Market) पर देखने को मिला। हफ्ते के पांचवे कारोबारी दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लाल निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई (BSE) सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70 प्रतिशत गिरकर 81,118.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई (NSE) निफ्टी 169.60 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 24,718.60 अंक पर आ गया।

