अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश, 242 लोग थे सवार

0100-75-1749719725-728480-khaskhabar

अहमदाबाद। शहर में गुरुवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बोइंग 787 (VT-ANB) विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक घना धुआं उठता देखा गया। एयर इंडिया के मुताबिक, विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास थी।

घटनास्थल पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की तीन टीमें गांधीनगर से पहुंच गई हैं। इन टीमों में कुल 90 जवान शामिल हैं। इसके अलावा वडोदरा से भी तीन अतिरिक्त टीमें रवाना कर दी गई हैं। मौके पर अग्निशमन सेवा, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत एजेंसियां भी मौजूद हैं। मलबे से धुआं लगातार उठ रहा है और राहत-बचाव का काम तेजी से जारी है। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “फिलहाल हम हादसे के कारणों और स्थिति का पता लगाने में जुटे हैं। जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलेगी, हम सार्वजनिक रूप से साझा करेंगे।” राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने भी पुष्टि की है कि हादसे के समय विमान में कुल 242 लोग सवार थे। हालांकि अभी तक किसी भी यात्री या क्रू मेंबर के हताहत होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने भी समुद्र में एक अन्य घटना के चलते MV WAN HAI 503 पर बचाव और अग्निशमन अभियान जारी रखा है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से एक विशेष गोताखोर टीम को भी भेजा गया है। हालांकि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध नहीं है।

फिलहाल अहमदाबाद में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, जैसे-जैसे मलबा हटेगा, हालात की सही तस्वीर सामने आएगी।