प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को राप्ती नदी में फेंका, पुलिस को सुनाई ये कहानी, मिले कंकाल से मचा हड़कंप

murder_symbolic_image_1725980466

लखनऊ: यूपी के ढेबरुआ थाने में पांच जून को पति की गुमशुदगी का केस दर्ज कराने के मामले में नया मामला सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बलरामपुर ले जाकर राप्ती नदी में फेंक दिया था। मंगलवार को उसका शव बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के सेमरहना गांव की सीमा में राप्ती नदी के किनारे बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में मृतक के पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

शोहरतगढ़ सीओ सुजीत राय ने बताया कि ढेबरुआ थाना क्षेत्र के रेहकट नजरगढ़वा गांव निवासी संगीता संगीता पत्नी कन्नन ने पांच जून को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति कन्नन (48) दो जून से लापता है। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। ढेबरुआ पुलिस की जांच में पता चला कि संगीता अपने पति को साथ लेकर कहीं गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने संगीता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

संगीता ने बताया कि वह व उसका प्रेमी अनिल शुक्ल उर्फ विवेक पुत्र आजा राम शुक्ल निवासी लक्षणपुर धर्मपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर ने मिलकर पति कन्नन को गाड़ी पर बैठाकर ले जाकर बलरामपुर जिले में राप्ती नदी के किनारे नशीला पदार्थ खिलाकर नदी में फेंक दिया है। इस मामले में नौ जून को ढेबरुआ थाने में कन्नन के भाई बाबूलाल पुत्र स्व. गोली ने संगीता व अनिल के खिलाफ तहरीर देकर धारा 140 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कराया। सीओ ने बताया कि मंगलवार को गुमशुदा कन्नन का शव बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात के सेमरहना गांव की सीमा में राप्ती नदी के किनारे कंकाल के रूप में बरामद हुआ है।

कंकाल पर पहने कपड़े के आधार पर मृतक कन्नन के परिवारीजनों ने उसकी पहचान कन्नन के रूप में की है। ढेबरुआ पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बलरामपुर कोतवाली पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि संगीता व उसके प्रेमी अनिल शुक्ल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।