शिल्पा शेट्टी ने विदेशी लड़की पर निकाला गुस्सा? राज कुंद्रा ने बताया रेस्ट्रॉन्ट में क्यों हुआ बवाल

shilpa_shetty_1749629938669_1749

मुंबई: शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने रेस्ट्रॉन्ट में उनसे धीरे बात करने को कहा तो वह झगड़ पड़ीं। अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इस वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि एक टेबल डबल बुक थी जिस पर विवाद था। राज ने बताया कि वह एक साल पहले ही टेबल बुक कर चुके थे और उनके साथ परिवार के 20 से ज्यादा लोग थे जिन्हें जाने के लिए कहा गया।

वायरल वीडियो पर क्या बोले राज
राज कुंद्रा ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘जो वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है, मैं उस कुछ चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने उस रेस्ट्रॉन्ट में एक साल पहले अडवांस में अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए टेबल बुक की थी। दुर्भाग्य से वहां पहुंचने पर हमें कहा गया कि हमारी टेबल किसी और ग्रुप को दे गई है। उन्होंने इसे किसी एजेंट की तरफ से ‘डबल बुकिंग एरर’ बताया।’ राज कुंद्रा ने कहा कि यह घटना काफी फ्रस्ट्रेट करने वाली थी। उन्होंने जब इस गलती पर नाराजगी जताई तो उन्हें परिवार के साथ वहां से जाने के लिए कह दिया गया।

खराब हुई स्पेशल शाम
राज बोले, ‘वह भी रेस्ट्रॉन्ट चलाते हैं, मुझे यह सिचुएशन बहुत फ्रस्ट्रेटिंग लगी खासकर जब मेरे बुजुर्ग मां-बाप, सास और 20 मेहमान इंतजार में खड़े थे। मैं शाम को स्पेशल बना रहा था जो कि तनाव में बदल गई, जब मैंने आवाज उठाई तो हमसे चुप रहने को कहा गया।’ राज क्रोएशिया में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का 50वां बर्थडे मनाने गए थे। वहां से एक वीडियो वायरल हुआ। इसके साथ कैप्शन था कि शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार एक विदेशी लड़की से इसलिए बहस कर रहा है क्योंकि उसने उनको आराम से बात करने के लिए कहा। इतना ही नहीं कैप्शन में दावा किया गया था कि राज कुंद्रा ने वहां गुस्से में कहा, तुम जानते नहीं हो हम कौन हैं।

एक नज़र