राजस्थान में बड़ा हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 बारातियों की मौत;परिवार में बधाई गीत की जगह मातम

road-accident-in-rajasthan-

जयपुर: राजस्थान में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां जमवारामगढ़ में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बारातियों से भरी गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। रायसर थाना क्षेत्र के भट्काबास गांव के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत से अफरातफरी मच गई। जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके में बुधवार सुबह दुखद घटना हुई है। शादी से लौट रही एक सवारी गाड़ी की ट्रक से टक्कर के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि वाहन में दूल्हा-दुल्हन समेत करीब 15 बाराती भी सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से मृतकों के शव समेत घायलों को अस्पताल ले गई।

मध्य प्रदेश से लौट रहा था परिवार
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ के मुताबिक सवारी गाड़ी में मौजूद सभी बाराती मध्य प्रदेश से लौट रहे थे। तभी दौसा-मनोहरपुर हाईवे NH-148 पर भट्काबास गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक और सवारी वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

हाईवे पर लगा भीषण जाम
दोसा मनोहरपुर हाईवे पर हादसे के बाद भीषण जाम लग गया। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रायसर थाना पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों के साथ ही शव को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों तरफ से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया और यातायात बहाल किया।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं
बुधवार को राजस्थान में हुए इस हादसे ने शादी की खुशियों का मातम में बदल दिया। शादी के बाद नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे नव विवाहित जोड़े का साथ शायद कुछ ही घंटों का लिखा था। मायके से चली दुल्हन ससुराल में कदम तक नहीं रख सकी। घर में जब हादसे की खबर मिली तो वहां बधाई गीत की जगह चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।