डिफेंस स्टॉक ने दिया 3 महीने में 150% का दमदार रिटर्न, एक्सपर्ट बोले ₹3600 तक जा सकता भाव

Defence_Stock_1749263654318_1749

Defence Stock: डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 4.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3246.90 रुपये के लेवल पर था। यह स्टॉक अपने आल टाईम हाई 3528 रुपये से करीब 8 प्रतिशत की गिरावट पर शुक्रवार को बंद हुआ है। कल दिन में डिफेंस कंपनी के शेयर 3199.05 रुपये के न्यूनतम लेवल पर थे। बता दें, इस गिरावट के बाद भी एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 77.22 प्रतिशत चढ़ा है।

हाल ही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने जर्मनी की कंपनी Rehder Schiffsmakler und Reederei GmbH & Co KG के साथ MoU साइन किया है। कंपनी 7500 DWT मल्टीपर्पज़ वेसल्स बनाएगी। GRSE ने दुबई के साथ Aries Marine के साथ भी एओयू साइन किया है।

इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?
आनंद राठी से जुड़े सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल कहते हैं, “3200 रुपये के लेवल पर सपोर्ट प्राइस है। वहीं, 3500 रुपये पर स्टॉक रेजिस्टेंस महसूस कर रहा है। 3500 रुपये के लेवल के ऊपर जाने पर यह स्टॉक 3600 रुपये तक जा सकता है। मौजूदा समय में इस डिफेंस कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग रेंड 3100 रुपये से 3600 रुपये के बीच में है।”

3 महीने में कंपनी के शेयरों का पैसा हुआ डबल
महज एक महीने में इस Garden Reach Shipbuilders के शेयरों का भाव 77 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 3 महीने में कंपनी के पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। इस दौरान डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव 150 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक हाई 3528 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1180.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 37,193 करोड़ रुपये का है।

इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 74.50 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)