8 करोड़ सिर्फ फूलों पर! जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में पानी की तरह बहा पैसा

नई दिल्ली: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) और उनकी मंगेतर, जानी-मानी पत्रकार और एविएशन एक्सपर्ट लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) की शाही शादी आखिरकार 27 जून 2025 को इटली के शहर (Cities of Italy) में हो गई है. इसे सदी की सबसे महंगी शादी का टाइटल दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस शादी में अब तक की गई शादियों से सबसे ज्यादा खर्च हुआ है. इस शादी के खर्च का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें डेकोरेशन के लिए जो फूल लगे हैं वही सिर्फ 8 करोड़ के हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग पर कुल खर्च 481 करोड़ रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) आंका गया है. इस भारी-भरकम राशि में से केवल फूलों की सजावट पर ही लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वेन्यू को इटली के स्थानीय और इंटरनेशनल फूलों से सजाया गया है, जिन्हें खासतौर पर फ्लोरिडा और एम्स्टर्डम से मंगवाया गया.
शादी का आयोजन इटली की एक प्राइवेट विला में किया गया है, जहां अति-गोपनीयता बरती जा रही है. इस शादी में विश्व के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं — सिलिकॉन वैली के दिग्गज, हॉलीवुड सेलेब्रिटी, अंतरराष्ट्रीय टाइकून और सिर्फ करीबी दोस्त. भारत से भी सिर्फ एक नाम नताशा पूनावाला को इस रॉयल इवेंट का हिस्सा बनने का न्योता मिला है. यह बात अपने आप में इस शादी की एक्सक्लूसिविटी को दर्शाती है.जेफ़ बेजोस हमेशा से अपने विजन, स्टाइल और भव्यता के लिए जाने जाते हैं चाहे वो अंतरिक्ष मिशन हो, बिज़नेस डील्स या अब ये भव्य शादी. ये आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल, ब्रांड वैल्यू और सोच का पावरफुल बयान है.
इस शादी ने यह साबित कर दिया है कि जब बात दुनिया के सबसे अमीर लोगों की होती है, तो उनका निजी समारोह भी ग्लोबल इवेंट बन जाता है. फूलों पर 8 करोड़ खर्च करना सिर्फ शुरुआत है असली कहानी है उस सोच और स्तर की, जिससे एक आम आयोजन, असाधारण बन जाता है.