भारत-ब्राज़ील व्यापार निगरानी तंत्र की 7वीं बैठक नई दिल्ली में संपन्न

DSC_7971JY25-1536x1024

भारत और ब्राज़ील के बीच 75 वर्षों से मजबूत राजनयिक संबंध हैं। दोनों देशों के रिश्ते लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं।

जुलाई 2025 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ब्राज़ील यात्रा के दौरान राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ हुई बैठक में दोनों नेताओं ने अगले पाँच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया था। वर्तमान में ब्राज़ील लैटिन अमेरिका और कैरेबियन क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्त वर्ष 2024-25 में दोनों देशों के बीच वस्तु व्यापार 12.19 अरब डॉलर का रहा।

नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में मंगलवार को भारत-ब्राज़ील ट्रेड मॉनिटरिंग मैकेनिज्म (TMM) की सातवीं बैठक आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के वाणिज्य सचिव श्री राजेश अग्रवाल और ब्राज़ील के विकास, उद्योग, व्यापार एवं सेवा मंत्रालय की विदेश व्यापार सचिव सुश्री टाटियाना लासेर्डा प्रैजरेस ने की। यह तंत्र दोनों देशों के बीच आर्थिक वृद्धि और सहयोग को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच है।

बैठक में दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों की समीक्षा की और आगे की रूपरेखा तय की। चर्चाओं में भारत–MERCOSUR प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट (PTA) के विस्तार, बाजार पहुंच से जुड़े मुद्दे, वीज़ा से संबंधित विषय, औषधि एवं स्वास्थ्य, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल, एमएसएमई, बैंकिंग एवं वित्त, उद्योग संवर्धन, आंतरिक व्यापार और बहुपक्षीय सहयोग जैसे विषय शामिल रहे।

बैठक के निष्कर्षों की समीक्षा आगामी सप्ताह भारत दौरे के दौरान ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति और भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा की जाएगी।