25 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद में विश्व हिंदू सम्मेलन को किया था संबोधित

0004

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) (आज) शुक्रवार को कैरिबियाई सागर में स्थित त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने भारतीय मूल (Indian values) के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इस देश में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस और धैर्य की मिसाल है. जिस परिस्थिति में भारतीय लोग यहां आए वो मज़बूत आत्मा को भी तोड़ सकती है. लेकिन, उन्होंने संघर्ष को उम्मीद और हिम्मत से झेला.

नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की यह पहली यात्रा है. लेकिन, उनका इस धरती से पुराना संबंध है. उन्होंने 25 साल पहले 1999 में बीजेपी के महासचिव के तौर पर राष्ट्र की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने अगस्त 2000 में विश्व हिंदू सम्मेलन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में भाग लिया था. विश्व हिंदू सम्मेलन द्वारा इसका सम्मेलन का आयोजन राजधानी पोर्ट‑ऑफ‑स्पेन में किया गया था. इस सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिनिधि आए थे. इस सम्मेलन में त्रिनिदाद-टोबैगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री बासदेव पांडे, तत्कालीन आरएसएस सरसंघचालक के. सुदर्शन और आरएसएस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस सम्मेलन का विषय ‘हिंदू धर्म और समकालीन विश्व समस्याएं – विकासशील तकनीक और मनुष्य की चुनौतियां’ थी.

नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाषण दिया था और ख़ुद को ग्लोबल हिंदू नेतृत्व वाला व्यक्तित्व के रुप में स्थापित किया. इसके बाद ही नवंबर 2000 में उन्हें बीजेपी के संगठन प्रभारी महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था और अगले साल वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑर्डर ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया है. यह त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सबसे सर्वोच्च सम्मान है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां के भारतीय समुदाय ने यहां कि इकोनॉमिक, कल्चरल और स्पिरिचुअल प्रगति में अहम योगदान दिया है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो और भारत के लोग एक ही परिवार के हैं. हमारी और इनकी मित्रता भूगोल या पीढ़ियों से कहीं आगे की चीज़ है. यहां के भारतीय प्रवासी राष्ट्रदूत हैं, जो भारत के संस्कृति, मूल्यों और विरासत को दुनियाभर में ले जा रहे हैं.

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के प्रधानमंत्री के साथ नरेंद्र मोदी की रात्रिभोज
नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री कमला को अयोध्या में स्थित राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के जल के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ का जल भेंट किया है. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे स्पिरिचुअल और कल्चरल संबंधों का प्रतीक बताया है.प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. यहां उनको सोहारी के पत्ते पर भोजन परोसा गया. इस पत्ते का त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, ख़ासकर यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व है. यहां त्योहार या किसी ख़ास मौके पर इस पत्ते पर भोजन परोसा जाता है.