हां, मैं उनसे प्यार करती हूं…खेसारी संग रिश्ते पर अकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या है उनके कनेक्शन की सच्चाई

मुंबई: फिल्मों में काम करने वाले एक्टर्स जब साथ में काम करते हैं, तो उनके अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा लगभग हर फिल्म इंडस्ट्री में होता है और अगर भोजपुरी सिनेमा की बात करें तो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा अकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव के चल रहे हैं. अकांक्षा और खेसारी के अफेयर के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन असल में अकांक्षा खेसारी को क्या मानती हैं इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया.
टेली टॉक इंडिया को अकांक्षा पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जो काफी चर्चा में है. इसी में अकांक्षा ने अपने और खेसारी के बारे में कई ऐसी बातें कहीं जिन्हें फैंस सुनकर खुश हो जाएंगे. अकांक्षा के दिल में खेसारी को लेकर क्या जगह है इसके बारे में अकांक्षा पुरी ने क्या-क्या कहा है, आइए बताते हैं.

खेसारी लाल को अकांक्षा पुरी क्या मानती हैं?
इंटरव्यू में जब अकांक्षा पुरी से खेसारी लाल के बारे में पूछा गया कि क्या उनके साथ कोई रिश्ता है जैसा कि सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिलता है. इस पर अकांक्षा पुरी ने कहा, ‘खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और ऐसे ही हमेशा रहेंगे. लोग कुछ भी बोलें मुझे उससे कुछ लेना देना नहीं है.’

‘एक आर्टिस्ट होने के नाते मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं, जहां तक दोस्ती की बात है तो उनके साथ काम करने के दौरान दोस्ती हुई क्योंकि वो एक अच्छे इंसान हैं. हां, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन एक दोस्त के तौर पर, इसके सिवा कुछ भी नहीं है. जिसे जो कहना है कह सकता है लेकिन सच्चाई मैं जानती हूं और खेसारी भी जानते हैं.’
खेसारी-अकांक्षा की आने वाली फिल्म
अकांक्षा पुरी ने पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसके साथ फिल्म ‘राजाराम’ में पहली बार अकांक्षा खेसारी के साथ नजर आई थीं, जिसमें उनका एक आइटम नंबर था. लेकिन, अब फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में नजर आएंगी जिसका एक गाना ‘अहिरन’ आ चुका है और खूब पसंद भी किया गया. शूटिंग के दौरान ही अकांक्षा और खेसारी के अफेयर की खबरें सामने आईं. हालांकि, अकांक्षा ने इन बातों को पूरी तरह से नकार दिया कि वो खेसारी लाल के साथ रिलेशनशिप में हैं.