व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मा. महापौर ने समस्त जोनल एवं जेडएसओ को जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
लखनऊ| मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के द्वारा नगर में विकास कार्यों एवं साफ सफाई व्यवस्थाओं के दृष्टिगत चल रही योजनाओं एवं कार्य इत्यादि को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।उसी क्रम में आज भी नगर के समस्त जोनल अधिकारियों एवं जोनल सेनेटरी अधिकारियों को नगर में साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को सुद्रढ़ बनाए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए।
उक्त के क्रम में नगर निगम सीमान्तर्गत जोन/वार्डों में समस्त अपर नगर आयुक्त, समस्त जोनल अधिकारी तथा समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक अपने-अपने जोन/क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करायें। तत्पश्चात् प्रातः 11.00 बजे से अपने-अपने कार्यालय में बैठकर कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में मा. महापौर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।