हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें हम सफल रहे…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA अजित डोभाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरा उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, कई विदेशी मीडिया ने भारत को लेकर भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी को प्रकाशित किया है, जबकि भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल रहा। हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें हम सफल रहे।
उन्होंने आगे कहा, पूरे ऑपरेशन में 23 मिनट लगे…आप मुझे एक तस्वीर बता दें, जो दिखाता हो कि भारतीय क्षेत्र में कहीं नुकसान हुआ हो। वो लोग लिखते हैं, लेकिन तस्वीरें दिखाती हैं कि 10 मई के पहले और बाद में पाकिस्तान में 13 एयर बेस की हालत क्या थी।
साथ ही कहा, हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करने की जरूरत है। हमें बहुत गर्व है कि वहां बहुत सारा स्वदेशी सामान लगा था। ब्रह्मोस से लेकर रडार तक हमने पूरी तरह से भारतीय सामान का इस्तेमाल किया था। हमने पाकिस्तान के पास 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने का फैसला किया था। हम एक भी नहीं चूके। हमने वहां के अलावा कहीं भी हमला नहीं किया।
बता दें कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। यही नहीं, पाकिस्तानी सेना के नौ एयरबेस भी ध्वस्त हो गए।