WAVES 2025 से मजबूत हुआ भारत का ग्लोबल क्रिएटिव इकोसिस्टम

20250127346F-1536x1053

‘WAVES 2025’ ने इस साल भारत को वैश्विक क्रिएटिव हब के रूप में मजबूती से स्थापित किया। इस भव्य आयोजन में 90 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां 10,000 से ज्यादा डेलीगेट्स, 1,000 से अधिक क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स शामिल हुए। पूरे आयोजन में करीब 1 लाख लोगों की भागीदारी दर्ज की गई। यह कार्यक्रम ब्रॉडकास्टिंग, इंफोटेनमेंट, फिल्म, डिजिटल मीडिया और AVGC-XR जैसे कई क्षेत्रों में फैला रहा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर को मजबूत करने के लिए कई अहम पहल की गईं, जिनमें सबसे बड़ी पहल वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि “संस्कृति, रचनात्मकता और वैश्विक जुड़ाव की लहर” बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘Create in India, Create for the World’ के विजन को दोहराते हुए दुनियाभर के निवेशकों और युवाओं को भारत के क्रिएटिव इकोसिस्टम से जुड़ने का आह्वान किया। मंत्रालय के अनुसार, CreatoSphere को एक ऐसे इनोवेशन हब के रूप में विकसित किया गया है जहां फिल्म, वीएफएक्स, वीआर, एनीमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स, म्यूजिक, ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों के क्रिएटर्स को अपने आइडिया को अनुभव में बदलने का मंच मिला।

इस आयोजन में देश-विदेश के प्रमुख क्रिएटिव दिग्गजों ने भाग लिया और साझेदारी, इनोवेशन और भारतीय टैलेंट के वैश्विक प्रदर्शन को बढ़ावा दिया। वहीं, CIC सीजन-1 को “भारत का सबसे बड़ा क्रिएटिव टैलेंट मूवमेंट” बताया गया। इसमें 33 श्रेणियों में देश और दुनिया के 60 से अधिक देशों से एक लाख से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं और 750 से अधिक फाइनलिस्ट्स को WAVES के दौरान आठ क्रिएटिव जोन में प्रदर्शित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा क्रिएटर्स से सीधा संवाद किया, विजेता इनोवेशंस को देखा और भारत को वैश्विक कंटेंट हब के रूप में उभरते हुए रेखांकित किया। WAVES क्रिएटर अवॉर्ड्स के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 150 से अधिक क्रिएटर्स को सम्मानित किया।

इसके अलावा, WaveX पहल के तहत 200 से अधिक स्टार्टअप्स को समर्थन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस मंच पर 30 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और ल्यूमिकाई जैसे वैश्विक उद्योग दिग्गजों के सामने अपने आइडिया पेश किए और करीब 100 स्टार्टअप्स ने अपनी तकनीकी सॉल्यूशंस प्रदर्शित कीं।

अगस्त से नवंबर 2025 के बीच WAVES Bazaar के माध्यम से चार महाद्वीपों में 12 अंतरराष्ट्रीय और देश में चार बड़े उद्योग आयोजनों में व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया, जिससे 4,334 करोड़ रुपये के संभावित निवेश और बिजनेस अवसर सामने आए।