सोने-चांदी की तेज रफ्तार पर ब्रेक, औंधे मुंह गिरा भाव; देखें लेटेस्ट अपडेट

Gold-Silver Price Update: घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बाद लगातार महंगे हो रहे सोने की कीमतों में गुरुवार, (10 जुलाई, 2025) को गिरावट देखने को मिली। आज सोने और चांदी दोनों महंगे धातुओं का भाव में नरमी रही। अमेरिका के साथ कई देशों की ट्रेड डील और ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बीच आज 24 कैरेट सोना शुरुआती कारोबार में प्रति 10 ग्राम 98,170 रुपए का मिल रहा है, जबकि एक दिन पहले इसकी कीमत 98,850 रुपये थी।
इसी तरह से 22 कैरेट सोना आज 89,990 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है जबकि 18 कैरेट सोने की कीमत 73,630 रुपये हो गई है। चांदी की कीमत में कमी के बाद आज ये 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। वहीं चांदी की कीमत ₹380 कम होकर ₹1,06,900 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले ये ₹1,07,280 पर थी। वहीं 18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
देश के महानगरों में सोने का भाव
अब आइये देखते हैं कि दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक आपके शहर में आज सोना और चांदी का क्या भाव चल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 98,320 रुपये का मिल रहा है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 90,140 रुपये और 18 कैरेट सोना 73,750 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह से आर्थिक राजधानी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और आईटी सिटी बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 98,170 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोना 89,990 रुपये पर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरू में बिक रहा है।
जबकि, मुंबई में आज जहां 18 कैरेट सोना 73,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है तो वहीं चेन्नई में 74,240 रुपये और कोलकाता-बेंगलुरू में 73,630 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली से लेकर बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद, भोपाल और गाजियाबाद में 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से शुरुआती कारोबार के दौरान बिक रही है।
कैसे तय होता है सोने का भाव?
गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।