VSERV ने मनाया 9वां स्थापना दिवस, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने की कंपनी की उपलब्धियों की सराहना

नई दिल्ली। अग्रणी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी VSERV ने अपना 9वाँ स्थापना दिवस होटल क्राउन प्लाज़ा, दिल्ली में बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में CEO श्री साजिद अहमद, COO एवं सह-संस्थापक श्री रमन शुक्ला सहित पूरी नेतृत्व टीम और सह-संस्थापक उपस्थित रहे, जिनमें श्री विनीत मिश्रा (Director – Government Business), श्री शिवम पांडेय (Regional Director), श्री निशांत ओहरी (Chief Sales Officer), श्री जलज तिवारी (Chief Strategy Officer), श्री अनितोष हालधर (Chief Business Officer), श्री लिंकन कठूरिया (Regional Director), श्री हितेश श्रीवास्तव (Regional Director), श्री नीरज ओझा (Chief Human Resource Officer) और श्री शाहवार्यार खान (Regional Director) शामिल रहे।


इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें श्री सुयश पांडेय (Regional PF Commissioner, गौतम बुद्ध नगर), श्री मनाबू ईडा (Representative, Japan International Cooperation Agency), श्री कमल नाथ (पूर्व CEO, Sify), श्री हेमेन्दु सिन्हा (National Head, LG Corporation), श्री जॉर्ज पॉल (Ex-Chairman, MAIT), श्री बी.एन. मिश्रा (Senior Advisor, Indian Banking Association), श्री सी.एस. आज़ाद (Executive Director, Kribhco) और श्री अशोक कुमार (PPS to Chairman, Prasar Bharati) प्रमुख रहे।
मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कंपनी के संस्थापक, प्रबंधन टीम, तकनीकी विशेषज्ञ और सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि वीसर्व इन्फो सिस्टम ने अपने नवाचार, परिश्रम और प्रतिबद्धता से तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है, जो न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “डिजिटल इंडिया” विज़न को साकार करने में भी अहम योगदान दे रही है।


इस अवसर पर VSERV के सह-संस्थापक एवं COO श्री रमन शुक्ला ने कहा कि यह केवल कंपनी की सफलता नहीं है, बल्कि 1,400 परिवारों के सपनों और मेहनत की कहानी है। हम आने वाले वर्षों में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने और देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं, SERV के CEO श्री साजिद अहमद ने कहा कि VSERV की यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत और हमारे ग्राहकों के विश्वास का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हम और भी बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तैयार हैं।