उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 : पीएम मोदी बोले- भारत और यूपी में निवेश विन-विन का सौदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की तेज विकास यात्रा, आर्थिक सुधारों और आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को शोध, विनिर्माण और व्यापार में आत्मनिर्भर बनना होगा और इसके लिए निजी निवेश के साथ-साथ एक व्यापक इकोसिस्टम तैयार करना जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा, “शोध के क्षेत्र में निवेश को कई गुना बढ़ाने की आवश्यकता है। निजी निवेश अब अनिवार्य हो चुका है और हमें स्वदेशी रिसर्च, डिजाइन और डेवलपमेंट का संपूर्ण इकोसिस्टम बनाना होगा।” उन्होंने उत्तर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में कनेक्टिविटी क्रांति से लॉजिस्टिक्स लागत घटी है। यूपी देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है, सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यहां हैं और यह दो बड़े फ्रेट कॉरिडोर का केंद्र है।
उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना के कारण उत्तर प्रदेश क्रूज टूरिज्म के मानचित्र पर आ गया है और राज्य हेरिटेज टूरिज्म में भी पहले स्थान पर है। स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि “यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल उत्पादन में नए कीर्तिमान बना रहा है। आज भारत के करीब 55 प्रतिशत मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश में बनते हैं। यहां एक बड़ा सेमीकंडक्टर संयंत्र भी जल्द शुरू होने वाला है, जिससे आत्मनिर्भरता को और मजबूती मिलेगी।”
रक्षा क्षेत्र की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब हर रक्षा उपकरण पर ‘मेड इन इंडिया’ की पहचान है और उत्तर प्रदेश इसमें अहम भूमिका निभा रहा है। “रूस के सहयोग से जल्द ही यूपी में AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू होगा। इसके अलावा यूपी डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल और अन्य हथियार प्रणालियों का निर्माण भी हो रहा है।”

आर्थिक सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि “2014 में 1000 रुपए की शर्ट पर 170 रुपए टैक्स लगता था। 2017 में जीएसटी आने के बाद यह 50 रुपए हो गया और अब नई सुधारों के बाद केवल 35 रुपए रह गया है। इसी तरह हर 100 रुपए खर्च पर परिवारों को अब 2014 से पहले की तुलना में 26 रुपए की बचत हो रही है। ट्रैक्टर, तीन-व्हीलर, स्कूटर और मोटरसाइकिल पर भी टैक्स काफी कम हुआ है।”
उन्होंने कहा कि इन बचतों का फायदा गरीब, नव-मध्यवर्ग और मध्यवर्ग सभी को हो रहा है। “आयकर में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है और जीएसटी सुधारों से इस साल देशवासियों को 2.5 लाख रुपए करोड़ की बचत होगी। हम ‘जीएसटी सेविंग्स फेस्टिवल’ मना रहे हैं।” निवेशकों को आकर्षित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत आज मजबूत सुधार इच्छाशक्ति, लोकतांत्रिक स्थिरता, नीति की स्पष्टता, कुशल कार्यबल और युवा उपभोक्ता शक्ति के साथ खड़ा है। भारत और खासतौर पर उत्तर प्रदेश में निवेश करना एक विन-विन स्थिति है।”
यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक चलेगा। “Ultimate Sourcing Begins Here” थीम पर आधारित इस आयोजन में 2,200 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं और यहां 1,25,000 से ज्यादा B2B और 4,50,000 से अधिक B2C विजिटर आने की उम्मीद है। रूस इस बार का पार्टनर देश है। आयोजन में हस्तशिल्प, वस्त्र, चमड़ा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आयुष और अन्य क्षेत्रों के उत्पादों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की कला, संस्कृति और व्यंजन भी प्रदर्शित किए जाएंगे।
